CM से मुलाकात
वन्यजीव सप्ताह (Wildlife Week) के तहत EastSons GoodWorks के बच्चों ने लोगों को वन्यजीवों और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने हेतु ओखला पक्षी विहार Okhla bird sanctuary में एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। बच्चों के उत्साह और नाटक की उत्कृष्टता को देखते हुए उन्हें पुरस्कृत करने के लिए नामित किया गया। कुछ बच्चों को सूरजपुर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय (DMO) बुलाया गया जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों और उनके शिक्षकों से अनेक मुद्दों पर बातचीत की। साथ ही साथ उन्होंने वन्यजीव और पर्यावरण के प्रति संरक्षण और सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुरस्कृत बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर गुड वर्क्स के बच्चों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। अंत में DFO (Divisional Forest Officer ) ने बच्चों के साथ फ़ोटो खिंचवाए। इससे सभी बच्चे काफी प्रोत्साहित हुए।
Founded in 2016, by the members of
EastSons’ group.
We started our incredible journey by
teaching the basic things to the
underprivileged.
Today we have enrolled 30+ children
to the nearest Government school.
48, Block C, Sector 10(Office)
358, Block C, Sector 10(Centre)
Noida 201301 (Delhi/NCR)
+91 9716685399, +91 1204374402, +91 7289099160
goodworks@eastsons.com smriti@eastsons.com
Copyright @ 2016 Eastsons all right reserved
Copyright @ 2019 EastSons' All Right Reserved